सेबी द्वारा उचित बाजार व्यवहार पर समिति का गठन

SEBI constitutes “Committee on Fair Market Conduct”

प्रश्न-हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने किसकी अध्यक्षता में उचित बाजार व्यवहार पर एक समिति का गठन किया?
(a) टी.के. चतुर्वेदी
(b) अजय त्यागी
(c) टी.के. विश्वनाथन
(d) संजय बारु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2017 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने उचित बाजार व्यवहार (Fair Market Conduct) पर एक समिति गठित की।
  • सेबी ने लोकसभा के पूर्व महासचिव एवं पूर्व विधि सचिव टी.के. विश्वनाथन की अध्यक्षता में समिति गठित की।
  • समिति के अन्य सदस्यों में लॉ फर्म, म्यूचुअल फंड, खुदरा ब्रोकर, संस्थागत ब्रोकर फोरेंसिक ऑडिटिंग फर्म, विदेशी पोर्टफोलियों निवेशक, स्टॉक एक्सचेंज, चैंबर ऑफ कॉमर्स, डेटा एनालिटिक्स फर्म और सेबी के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
  • यह समिति बाजारों की बेहतर निगरानी के लिए अल्पावधि और मध्यम अवधि के उपाय सुझाएगी।
  • यह समिति चार माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

संबंधित लिंक
http://www.sebi.gov.in/media/press-releases/aug-2017/sebi-constitutes-committee-on-fair-market-conduct-_35497.html
http://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/sebi-forms-committee-on-fair-market-conduct/articleshow/59866048.cms