विश्व बैंक की नयी कार्यकारी निदेशक

S. Aparna appointed Executive Director, World Bank

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे विश्व बैंक में नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया?
(a) सुभाष गर्ग
(b) राजीव कुमार
(c) एस. अपर्णा
(d) शक्तिकांत दास
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस. अपर्णा को वाशिंगटन डी.सी. स्थित विश्व बैंक में नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
  • विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में वह भारत बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करेंगी।
  • वह वर्ष 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी की प्रमुख सचिव (Principal Secretary) हैं।
  • इस पद पर वह सुभाष गर्ग का स्थान लेंगी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/s-aparna-appointed-executive-director-world-bank/article19437532.ece
http://zeenews.india.com/india/gujarat-cms-principal-secretary-is-appointed-as-executive-director-in-world-bank-2030686.html