नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष

government-appoints-rajiv-kumar-as-the-new-vice-chairman-of-niti-aayog

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) दिनेश कुमार
(b) डॉ. राजीव कुमार
(c) हसमुख आधिया
(d) डॉ. रघुराम राजन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त, 2017 को केंद्र सरकार ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार को नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था) का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह अरविंद पनगढ़िया का स्थान लेंगे।
  • जिन्होंने 1 अगस्त, 2017 को घोषणा की थी कि वह 31 अगस्त, 2017 को नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से हट जाएंगे और पुनः कोलंबिया विश्वविद्यालय में अध्यापन हेतु जाएंगे।
  • डॉ. राजीव कुमार ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी.फिल तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. धारक हैं।
  • वह पब्लिक सार्वजनिक नीति के विशेषज्ञ बैद्धिक समूह सेंटर फॉर पॉलिसी एंड रिसर्च (CPR) में वरिष्ठ फेलो हैं।
  • इसके अलावा वह उद्योग संगठन फिक्की के महासचिव, सीआईआई के मुख्य अर्थशास्त्री, वर्ष 2006-08 के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं।
  • साथ ही केंद्र सरकार द्वारा एम्स, नई दिल्ली में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद पाल को नीति आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी, 2015 को योजना आयोग के स्थान पर की गई थी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं।
  • डॉ. विवेक देबरॉय, वी.के. सारस्वत तथा रमेश चंद नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य हैं।
  • अमिताभ कांत इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/business/Economy/niti-aayog-gets-new-vice-chief/article19436431.ece
https://khabar.ndtv.com/news/file-facts/economist-rajiv-kumar-new-niti-aayog-vice-chairman-will-replace-arvind-panagariya-1733988
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/government-appoints-rajiv-kumar-as-the-new-vice-chairman-of-niti-aayog/articleshow/59933274.cms