वेंकैया नायडू देश के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित

Venkaiah Naidu elected 13th Vice-President of India

प्रश्न-भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित निम्न तथ्यों पर विचार कीजिए-
(i) उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के नामांकन पत्र पर निर्वाचक मंडल के कम से कम 20 सदस्यों प्रस्तावकों के रूप में तथा कम से कम 20 सदस्यों के अनुसमर्थकों के रूप में हस्ताक्षर होने आवश्यक हैं।
(ii) उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।
(iii) उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं।
(iv) उपराष्ट्रपति को भारत का मुख्य न्यायाधीश पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं?

(a) केवल (i) एवं (iv)
(b) केवल (i) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त, 2017 को हुए 15वें उपराष्ट्रपतिय चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू देश के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
  • राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उदम्मीदवार वेंकैया नायडू ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को पराजित किया।
  • इस चुनाव में मतदाताओं (संसद सदस्यों) की कुल संख्या 785 थी। जिसमें से 771 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
  • कुल पड़े मतों से 11 मत अवैध रहे।
  • कुल 760 वैध मतों में से वेंकैया नायडू को 516 प्रथम वरीयता मत (लगभग 68 प्रतिशत) प्राप्त हुए जबकि गोपालकृष्ण गांधी 244 मत (लगभग 32 प्रतिशत) ही प्राप्त कर सके।
  • वेंकैया नायडू देश के व्यक्ति-अनुसार 13वें तथा कार्यकाल-अनुसार 15वें उपराष्ट्रपति हैं।
  • उल्लेखनीय है कि वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई, 1949 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में हुआ था।
  • उन्होंने वर्ष 1972 में ‘जय आंध्र मूवमेंट’ से राजनीति की शुरूआत की थी। बाद में वह वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
  • वह वर्ष 1978 और 1983 में उदयागिरि से दो बार विधानसभा सदस्य रहे।
  • वर्ष 1998, 2004 तथा 2010 में वह राज्यसभा सदस्य चुने गये।
  • वर्ष 2002 में वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।
  • इसके अलावा वह अटल बिहारी वाजपेयी तथा नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल रहे।
  • गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनु. 66 (1) के अनुसार, उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों (मनोनीत सदस्यों सहित) से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार, एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है तथा ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होता है।
  • अनुच्छेद 66 (3) के अनुसार कोई व्यक्ति उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए तभी पात्र होता है जबकि वह-
    (i) भारत का नागरिक हो,
    (ii) 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, तथा
    (iii) राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित हो।
  • अनुच्छेद 66 (4) में विहित है कि कोई व्यक्ति, जो भारत सरकार के या किसी राज्य सरकार में से किसी के नियंत्रण में किसी स्थानीय या अन्य प्राधिकारी के अधीन कोई लाभ का पद धारण करता है, उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने का पात्र नहीं होगा। तथापि अनुच्छेद 66 के प्रयोजनों के लिए, कोई व्यक्ति केवल इस कारण कोई लाभ का पद धारण करने वाला नहीं समझा जाएगा कि वह संघ का राष्ट्रपति राज्यपाल है अथवा संघ का या किसी राज्य का मंत्री है।
  • उपराष्ट्रपति के निर्वाचन का उत्तरदायित्व निर्वाचन अयोग को सौंपा गया है।
  • निर्वाचन आयोग द्वारा इस चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव शमशेर के. शरीफ को निर्वाचिन अधिकारी (Returning Officer) नियुक्त किया गया था।
  • उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के नामांकन पात्र पर निर्वाचक मंडल के कम से कम 20 सदस्यों के प्रस्तावकों के रूप में तथा कम से कम 20 सदस्यों के अनुसमर्थकों के रूप में हस्ताक्षर होने आवश्यक हैं।
  • उपराष्ट्रपति के निर्वाचन को प्रश्नगत करने वाली कोई याचिका उस निर्वाचन में प्रत्याशी रहे किसी व्यक्ति द्वारा अथवा 10 या उससे अधिक निर्वाचकों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर उच्चतम न्यायालय में दाखिल की जा सकती है तथा उसका विनिश्चय अंतिम होगा।
  • वेंकैया नायडू इस पद पर हामिद अंसारी का स्थान लेंगे।
  • जो लगातार दो कार्यकाल (वर्ष 2007-12 तथा 2012-17) तक देश के उपराष्ट्रपति रहे।
  • वह डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पश्चात दूसरे ऐसे उपराष्ट्रपति रहे जिन्होंने लगातार दो कार्यकाल पूरा किया।
  • उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।
  • राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाता है।

संबंधित लिंक
https://india.gov.in/sites/upload_files/npi/files/constitution/PartV.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166977
http://eci.nic.in/eci_main1/terms_of_houses.aspx
http://eci.nic.in/eci_main1/current/vp-result_05082017.pdf
http://www.bjp.org/hi/media-resources/press-releases/profile-of-nda-vice-presidential-candidate-shri-m-venkaiah-naidu
http://eci.nic.in/eci_main/ElectoralLaws/HandBooks/Vise_President_Election_08062017.pdf