राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

National handloom day 2017

प्रश्न-‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 5 अगस्त
(b) 8 अगस्त
(c) 7 अगस्त
(d) 9 अगस्त
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त, 2017 को संपूर्ण देश में तीसरा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना है।
  • गौरतलब है कि 7 अगस्त, 1905 को कोलकाता के टाउनहाल में एक जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक शुरूआत की गई थी।
  • इस आंदोलन में घरेलू उत्पादों और उत्पादन प्रक्रियाओं का पुनरोत्थान शामिल था।
  • भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई, 2015 को इस आंदोलन की याद में प्रतिवर्ष 7 अगस्त, को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मानने की घोषणा की गई थी।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन गुवाहाटी असम में किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=66437
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169702
http://www.ddnews.gov.in/national/3rd-national-handloom-day-celebrated-across-country
http://indianexpress.com/article/lifestyle/fashion/national-handloom-day-2017-from-mekhela-chador-puan-to-arunachali-arulaya-celebrating-cultural-expressions-from-north-east/

One thought on “राष्ट्रीय हथकरघा दिवस”

Comments are closed.