सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस, 2019

प्रश्न-प्रतिवर्ष किस तिथि को सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (IDUAI) मनाया जाता है।
(a) 24 सितंबर
(b) 26 सितंबर
(c) 28 सितंबर
(d) 30 सितंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 28 सितंबर, 2019 को पूरे विश्व में सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (IDUAI-International Day for Universal Access to information) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘कोई पीछे ना छूटे’ (Leaving No one Behind) था।
  • संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने नवंबर, 2015 में इसे एक दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी।
  • पहल सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस 28 सितंबर, 2016 को मनाया गया था।
  • इस वर्ष यूनेस्को द्वारा ओपेन टॉक्स (Open Talks) की एक शृंखला के साथ यह दिवस मनाया गया।
  • वैश्विक स्तर पर ओपेन टॉक्स कार्यक्रम पेरू के लीमा में आयोजित हुआ।
  • क्षेत्रीय कार्यक्रम एशिया और प्रशांत एवं लैटिन अमेरिका में आयोजित किए जाएंगे।
  • 20 से अधिक देशों ने # Access Toinfo Day मनाया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.unesco.org/commemorations/accesstoinformationday

https://en.unesco.org/commemorations/accesstoinformationday/2019/opentalksperu