नेपाल सेंट्रल बैंक : सिख प्रतीक वाले सिक्कों का जारीकर्ता

प्रश्न-बालाजू का नानक मठ स्थित है-
(a) ललितपुर
(b) भरतपुर
(c) काठमांडू
(d) बिरगंज
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 27 सितंबर, 2019 को सेंट्रल बैंक ऑफ नेपाल ने आगामी गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में सिख प्रतीक वाले तीन सिक्के जारी किए।
  • ध्यातव्य है कि 12 नवंबर, 2019 को गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती मनाई जाएगी।
  • जारी किए गए सिक्के 100, 1000 और 2500 नेपाली रुपये के हैं।
  • सिक्कों के लांचिंग अवसर पर सिख धरोहरों पर आधारित किताब भी लांच की गई।
  • यह किताब बीपी कोइराला इंडिया-नेपाल फाउंडेशन ने भारतीय दूतावास के साथ मिलकर प्रकाशित किया है।
  • ध्यातव्य है नेपाली संस्कृति के साथ सिखों का जुड़ाव सैकड़ों वर्ष पुराना है।
  • लगभग 500 वर्षों पूर्व गुरु नानक ने काठमांडू के बाहरी हिस्से में स्थित बालाजू का भ्रमण किया था।
  • बालाजू स्थित इस नानक मठ में सदियों पुरानी हस्तलिखित सिख पांडुलिपि आज भी संरक्षित है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.nic.in/News?title=Nepal-releases-coins-to-mark-Guru-Nanak-Dev%26%2339%3Bs-550th-birth-anniversary&id=372209

https://www.aninews.in/news/world/asia/nepal-central-bank-releases-3-coins-to-mark-guru-nanak-devs-birth-anniversary20190928040343/