सुपर कंप्यूटर परम शिवाय

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर सुपर कंप्यूटर परम शिवाय का उद्घाटन किया?
(a) आईआईटी बीएचयू
(b) आईआईटी रूड़की
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी मुंबई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी में ‘सुपर कंप्यूटर परम शिवाय’ का उद्घाटन किया।
  • सुपर कंप्यूटर परम शिवाय की क्षमता 833 टेराफ्लॉप है।
  • नेशनल सुपर कंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत 32.5 करोड़ रुपए की लागत से परम शिवाय का निर्माण किया गया है।
  • नेशनल सुपर कंप्यूटिंग मिशन की शृंखला के तहत 833 टेराप्लॉप क्षमता का ‘परम शिवाय’ ‘सेंटर फॉर डेवलपमेंट’ ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) द्वारा विकसित पहला सुपर कंप्यूटर है।
  • उक्त सुपर कंप्यूटर से आईआईटी-बीएचयू और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, वैज्ञानिकों और शोध छात्रों को लाभ प्राप्त होगा।
  • इसके अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों से संलग्न वैज्ञानिकों, अध्यापकों, शोध छात्रों और सरकारी शोध प्रयोगशालाओं को उक्त सुपर कंप्यूटर की 40% क्षमता के उपयोग का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • साथ ही नवोदय विद्यालय के छात्रों को बुनियादी सुपर कंप्यूटिंग से परिचित कराया जाएगा।
  • उक्त सुपर कंप्यूटर का उपयोग जलवायु आंकलन, मौसम पूर्वानुमान, स्पेस इंजीनियरिंग, भूकंपीय विश्लेषण आदि कार्यों में किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cdac.in/index.aspx?id=pk_itn_spot1230