सुपर-एफिशियंट एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत किस उपक्रम ने आवासीय तथा संस्थागत उपभोक्ताओं के लिए सुपर एफिशियंट एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की है?
(a) ई.ई.एस.एल
(b) पी.एफ.सी.
(c) आर.ई.सी.
(d) एन.टी.पी.सी.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2019 को ‘एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (Energy Efficiency Services Limited- EESL) ने आवासीय और संस्थागत उपभोक्ताओं के लिए सुपर एफिशियंट-एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
  • ई.ई.एस.एल (EESL) भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत चार राष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का संयुक्त उपक्रम है। 
  • इन सुपर एफिशियंट एयर कंडीशनरों की दक्षता पहले की अपेक्षा 40% अधिक है, परंतु इनका मूल्य बाजार में उपलब्ध 3-स्टार एयर कंडीशनर की तुलना में अधिक है।
  • ये एयर कंडीशनर कार्यक्रम न सिर्फ ऊर्जा सुरक्षा में स्थिरता हासिल करने में सक्षम होंगे, बल्कि बिजली की अत्यधिक मांग में कमी लाने में सहायक होंगे।
  • ज्ञातव्य हो कि यह कार्यक्रम आंशिक रूप से, वैश्विक पर्यावरण सुविधा (Global Environment Facility – GEF) से प्राप्त अनुदान द्वारा समर्थित है। 
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United nations Environment Programme – UNEP) द्वारा सुपर एफिशियंट एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम हेतु तकनीकी सहायता प्रदान की गई है।
  • इस कार्यक्रम हेतु एशियाई विकास बैंक (ABD) द्वारा भी आवश्यक अनुदान सहायता तथा ऋण की व्यवस्था की गई है।

लेखक – राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1566015

https://www.thehindubusinessline.com/companies/eesl-to-launch-super-efficient-air-conditioning-programme/article26343666.ece