अरुणाचल प्रदेश में मेढ़क की नई प्रजाति की खोज

प्रश्न-हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में निम्नलिखित में से किस जन्तु की एक दुर्लभ प्रजाति की खोज हुई है?
(a) कछुवा
(b) गिरगिट
(c) मेढ़क
(d) चमगादड़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) द्वारा प्रकाशित जर्नल में अरुणाचल प्रदेश में मेढ़क की एक नई दुर्लभ प्रजाति की खोज की घोषणा की गई है।
  • मेढ़क की यह दुर्लभ प्रजाति अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले के तराई क्षेत्र में खोजी गई है।
  • पत्रिका में कहा गया है कि क्रिमसन (Crimson) रंग की इस मेढ़क प्रजाति को वर्ष 2017 में प्रदेश की टेल वैली वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी से प्राप्त किया गया था।
  • यह प्रजाति मेगोफ्रीस पैचीप्रोटक्टस (Megophrys Pachyproctus) नाम से जानी जाती है।
  • शोधकर्ताओं के अनुसार इस मेढ़क का मूलवास स्थान चीन के झियांग (Xizang) प्रांत में है।

लेखक – राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/shillong/rare-frog-species-found-in-arunachal-pradesh/articleshow/68091013.cms

https://www.dailypioneer.com/2019/india/rare-frog-species-found-in-arunachal.html