सीसीईए द्वारा ‘संकल्प’ और ‘स्ट्राइव’ योजनाओं को मंजूरी

Cabinet approves SANKALP & STRIVE Schemes to boost Skill India Mission

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने किस मिशन को बढ़ावा देने के लिए ‘संकल्प’ और ‘स्ट्राइव’ योजनाओं को मंजूरी दी?
(a) स्वच्छ भारत मिशन
(b) मेक इन इंडिया मिशन
(c) डिजिटल इंडिया मिशन
(d) स्किल इंडिया मिशन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने स्किल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए ‘संकल्प’ (आजीविका संवर्द्धन के लिए दक्षता हासिल करने और ज्ञान बढ़ाने) तथा ‘स्ट्राइव’ (औद्योगिक मूल्य संवर्द्धन हेतु दक्षता सुदृढ़ीकरण) योजनाओं को मंजूरी दी।
  • दोनों विश्व बैंक समर्थित 6,655 करोड़ रुपये की योजनाएं हैं।
  • 4,455 करोड़ रुपये की केंद्रीय प्रायोजित ‘संकल्प’ योजना में विश्व बैंक द्वारा 3,300 करोड़ रुपये की ऋण सहायता शामिल है।
  • जबकि 2,200 करोड़ रुपये की केंद्र प्रायोजित ‘स्ट्राइव’ योजना में विश्व बैंक से इस योजना की आधी राशि ऋण सहायता के रूप में दी जाएगी।
  • इन दोनों योजनाओं का उद्देश्य दक्षता विकास, प्रशिक्षण के दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक दोनों के मामलों में गुणवत्ता एवं बाजार की सार्थकता के दृष्टिगत संस्थागत सुधार लाना है।
  • ‘संकल्प’ और ‘स्ट्राइव’ योजनाएं निष्कर्ष आधारित हैं, जिसमें व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में सरकार की कार्यान्वयन रणनीति को आदानों के साथ परिणामों से जोड़ा गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67617
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171608