सीमा मल्होत्रा

seema malhotra

प्रश्न-हाल ही में किसे ग्रेट ब्रिटेन की ‘ट्रेजरी की शैडो चीफ सेक्रेटरी’ नियुक्त किया गया है?
(a) जेरेरोमी कोर्बिन
(b) सीमा मल्होत्रा
(c) टिप फैरून
(d) ब्लैक माहिरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 सितंबर, 2015 को भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद सीमा मल्होत्रा को, लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन द्वारा ‘ट्रेजरी की शैडो चीफ सेक्रेटरी’ (Shadow Chief Secertary to the treasury) नियुक्त किया गया है।
  • वे अगस्त, 2014 में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए शैडो मंत्री के रूप में नियुक्त की गयी थीं।
  • उल्लेखनीय है कि सीमा मल्होत्रा फैबियन वूमेन्स की संस्थापक और अध्यक्ष हैं।
  • इन्हीं के साथ ही एक और भारतीय मूल की महिला लिसा नंदी को ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के लिए शैडो सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.seemamalhotra.com/seema-malhotra-mp-comment-on-her-promotion-to-shadow-chief-secretary-to-the-treasury/