वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2015

Global Innovation Index 2015

प्रश्न-17 सितंबर, 2015 को जारी ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक-2015 (Global Innovation Index-2015) के अनुसार भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 80वां
(b) 81वां
(c) 76वां
(d) 61वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2015 को ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक 2015 (Global Innovation Index-2015) जारी किया गया।
  • वर्ष 2007 से प्रकाशित होने वाली इस रिपोर्ट के माध्यम से दुनिया भर के 141 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • वर्ष 2015 के इस सूचकांक का केंद्रीय विषय (Theme) ‘विकास के लिए प्रभावी नवाचार नीतियां’ (Effective Innovation Policies for Develoment) है।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक-2015 के अनुसार स्विट्जरलैंड शीर्ष स्थान पर है।
  • इसके पश्चात ‘यूनाइटेड किंगडम’ दूसरे, स्वीडन तीसरे, नीदरलैंड चौथे तथा संयुक्त राज्य अमेरिका पांचवें स्थान पर है।
  • इसके अतिरिक्त फिनलैंड छठें, सिंगापुर सातवें, आयरलैंड आठवें, लक्जमबर्ग नौवें तथा डेनमार्क दसवें स्थान पर है।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक-2015 के अनुसार भारत का 141 देशों की सूची में 81 वां स्थान है।
  • जबकि गतवर्ष (2014) में भारत 143 देशों की इस सूची में 76वें स्थान पर था।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 के ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक’ में भारत को छोड़कर ‘BRICS’ समूह के अन्य सभी देशों की रैंकिंक बेहतर है।
  • इस सूची में ब्राजील को 70वां, दक्षिण अफ्रीका को 60वां, रुस को 48वां तथा चीन को 29वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका ने 85वां, भूटान ने 121वां, बांग्लादेश ने 129वां, पाकिस्तान ने 131वां तथा नेपाल ने 135वां स्थान प्राप्त किया है।
  • वर्ष 2015 के ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक’ में सबसे नीचे सूडान 141वें स्थान पर है।
  • इसके अतिरिक्त टोगो 140वें, गिनी 139 वें, म्यांमार 138वें, यमन 137 वें तथा बुरुंडी 136वें स्थान पर है।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2015 का प्रकाशन विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO), जानसन कारनेल विश्वविद्यालय तथा INSEAD (The Bussiness School for the World) द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक के प्रकाशन के लिए कुल 79 संकेतकों का प्रयोग किया गया है। जिसमें नवप्रवर्तन या नवाचार (Innovation निवेश (Input) तथा निर्गत (Output) दो श्रेणियां हैं।
  • नवाचार निवेश के अंतर्गत प्रमुख संकेतक-संस्थाएं मानव संपत्ति एवं शोध, अवसंरचना बाजार विशेषता, व्यापार विशेषज्ञता आदि है।
  • जबकि नवाचार निर्गत के अंतर्गत प्रमुख संकेतकों में ज्ञान व प्रौद्योगिकी निर्गत तथा रचनात्मक निर्गत शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.globalinnovationindex.org/content/page/press-release/
http://www.wipo.int/edocs/pubdocs/en/wipo_gii_2015.pdf