सीएसआईआर और आईओआरए में समझौता

CSIR signs MoU with IORA

प्रश्न-हिंद महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ (आईओआरए) में वर्तमान में कितने देश शामिल हैं?
(a) 18
(b) 20
(c) 21
(d) 25
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 जनवरी, 2018 को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने केंद्रीय औषधीय और सुगंधित वनस्पति संस्थान, लखनऊ (सीएसआईआर-सीआईएमएपी) को समन्वय केंद्र बनाने हेतु हिंद महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ (आईओआरए) के विज्ञान और प्रौद्योगिकी अंतरण हेतु क्षेत्रीय केंद्र (आरसीएसटीटी) के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन पर सीएसआईआर-सीआईएमएपी के निदेशक प्रोफेसर अनिल कुमार त्रिपाठी और आईसओआरए-आरसीएसटीटी के निदेशक डॉ. ए. सेडपोउसन ने ईरान में हस्ताक्षर किए।
  • भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व सीएसआईआर के महानिदेशक तथा डीएसआईआर के सचिव डॉ. गिरीश साहनी ने किया।
  • यह शिष्टमंडल 31वें अंतरराष्ट्रीय ख्वारिजमी पुरस्कार समारोह में शामिल हुआ।
  • सीएसआईआर-सीआईएमएपी में आईओआरए केंद्र महत्वपूर्ण विशेषज्ञों और आईओआरए सदस्य देशों का डाटाबेस स्थापित करेगा और व्यापार वाणिज्य तथा वैज्ञानिक आदान-प्रदान प्रोत्साहित करने हेतु बैठकों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
  • आईओआरए 21 देशों का संगठन है और 7 संवाद साझेदारी ने सहयोग हेतु औषधीय वनस्पतियों सहित 6 क्षेत्रों की पहचान की है।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1521771