ट्रक पार्किंग टर्मिनल और सूचना केंद्र का उद्घाटन

Truck Parking Terminal and Information Centre

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने किस बंदरगाह पर ट्रक पार्किंग टर्मिनल का उद्घाटन किया?
(a) न्यू मंगलौर बंदरगाह, कर्नाटक
(b) मुंद्रा बंदरगाह, गुजरात
(c) वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह, तूतीकोरिन
(d) कांडला बंदरगाह, गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2018 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी द्वारा महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना के तहत तूतीकोरिन के वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर एक ट्रक पार्किंग टर्मिनल का उद्घाटन किया गया।
  • इस टर्मिनल की निर्माण व लागत राशि 23.69 करोड़ रुपए है।
  • यह टर्मिनल 200 ट्रकों तक का संसाधन करने में सक्षम है।
  • गडकरी ने एक बंदरगाह सूचना केंद्र का भी उद्घाटन किया।
  • इस सूचना केंद्र की निर्माण लागत राशि 1.89 करोड़ रुपए है जिसमें 60 एलईडी पैनल लगे हुए हैं।
  • इस अवसर पर मंत्री महोदय ने एक अतिरिक्त कंटेनर टर्मिनल बर्थ का भी शुभारंभ किया।
  • इसकी संचालन क्षमता 7.20 एमटीपीए (6 लाख टीईयू) है।
  • इस परियोजना की लागत राशि 312.23 करोड़ रुपए है।
  • इस बंदरगाह की वर्तमान क्षमता 65.90 मिलियन टन है जिसमें 15 बर्थ है।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1521788