हरियाणा

Rapists of minors to be given death penalty in Haryana

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा राज्य मंत्रिमंडल ने कितने वर्ष की आयु की लड़कियों के साथ बलात्कार के दोषी पाये गए लोगों को फांसी की सजा देने के लिए कानून लाने का प्रस्ताव मंजूर किया?
(a) 14 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 15 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2018 को हरियाणा राज्य मंत्रिमंडल ने 12 वर्ष या उससे कम आयु की लड़कियों के साथ बलात्कार के दोषी पाये गए लोगों को फांसी की सजा देने के लिए कानून लाने का प्रस्ताव मंजूर किया।
  • इसके अनुसार, 12 वर्ष तक की लड़की के साथ बलात्कार या सामूहिक बलात्कार के दोषी व्यक्ति को फांसी की सजा या 14 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई जायेगी जो कि आजीवन कारावास तक बढ़ाई जा सकती है।
  • इससे पूर्व मध्य प्रदेश सरकार ऐसा कानून पारित कर चुकी है।
  • इस संशोधन के तहत आईपीसी की धारा 376 (क), 376 (घ), 354 और 354 (घ) (2) में परिवर्तन किया गया।

संबंधित लिंक
http://lawandpracticeblog.com/amendments-to-sections-376a-376d-354-and-354-d2-ipc-in-haryana/
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/rapists-of-minors-to-be-given-death-penalty-in-haryana/article22872038.ece
https://www.indiatoday.in/india/story/in-haryana-the-rape-of-a-minor-girl-aged-12-or-below-is-now-punishable-by-death-1178848-2018-02-27