‘सिस्टर स्टेट’ समझौता-ज्ञापन

Gujarat Govt, Delaware State of America sign MoU for sister state
प्रश्न-हाल ही में पहली बार किस भारतीय राज्य ने संयुक्त राज्य अमेरिका के डेलावेयर राज्य के साथ ‘सिस्टर स्टेट’ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 5 सितंबर, 2019 को गांधीनगर में पहली बार गुजरात और संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य डेलावेयर के मध्य ‘सिस्टर स्टेट’ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • उक्त समझौता-ज्ञापन से भारत-अमेरिका और गुजरात के मध्य संबंध मजबूत होंगे।
  • इससे गुजरात में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश में वृद्धि होगी।
  • गुजरात एवं डेलावेयर राज्यों ने जैव प्रौद्योगिकी, जैव विज्ञान, वित्तीय सेवाएं, पशुपालन एवं डेयरी, बंदरगाह सेवाएं जैसे क्षेत्रों को सहयोग के लिए चिन्हित किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Gujarat-Govt%2C-Delaware-State-of-America-sign-MoU-for-sister-state&id=371134