अमूर्त सांस्कृतिक विरासतों के प्रोत्साहन हेतु समझौता

UNESCO to Promote Intangible Cultural Heritage of Rajasthan
प्रश्न-हाल ही में यूनेस्को (UNESCO) ने किस भारतीय राज्य के साथ राज्य की अमूर्त सांस्कृतिक विरासतों के प्रोत्साहन के लिए समझौता किया?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 5 सितंबर, 2019 को नई दिल्ली स्थिति यूनेस्को कार्यालय और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के मध्य एक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • उक्त समझौते के तहत राजस्थान की समृद्ध अमूर्त सांस्कृतिक विरासतों वाले समुदाय आधारित पर्यटन को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
  • परियोजना का कार्यान्वयन राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में किया जाएगा।
  • इसके तहत चयनित कलाकार समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • इसके तहत अमूर्त सांस्कृतिक विरासत परंपराओं जैसे-मिट्टी के बर्तन निर्माण, बुनाई एवं अन्य शिल्प के साथ ही संगीत परंपराओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • परियोजना के तहत उक्त चार जिलों में 10 सांस्कृतिक केंद्रों का विकास किया जाना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.unesco.org/new/en/newdelhi/about-this-office/single-view/news/unesco_new_delhi_to_promote_intangible_cultural_heritage_of/