सिम्बेक्स-2017

SIMBEX-17 maritime bilateral exercise

प्रश्न-18-24 मई, 2017 के मध्य भारत और सिंगापुर के मध्य द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘सिम्बेक्स-2017’ कहां पर आयोजित किया जा रहा है?
(a) हिंद महासागर
(b) दक्षिण चीन सागर
(c) अरब सागर
(d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18-24 मई, 2017 के मध्य भारत एवं सिंगापुर की नौसेनाओं के मध्य वार्षिक नौसैन्य अभ्यास ‘सिम्बेक्स’ (SIMBEX)-2017 के 24वें संस्करण का आयोजन दक्षिण चीन सागर में किया जा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘सिम्बेक्स’ भारत-सिंगापुर के मध्य समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास है जिसकी शुरुआत वर्ष 1994 में हुई थी।
  • इस अभ्यास में 18-20 मई, 2017 के मध्य हार्बर चरण के दौरान व्यापक स्तर पर पेशेवर वार्ताएं शामिल हैं।
  • जबकि 21-24 मई, 2017 के मध्य समुद्री चरण के दौरान समुद्र पर आभ्यासिक कार्यवाहियां (Operational Activities) शामिल हैं।
  • ‘सिम्बेक्स-17’ के दौरान सिंगापुर नेवी का प्रतिनिधित्व आरएसएन शिप्स सुप्रीम (RSN Ships Supreme) फार्मिडेबल एंड विक्टरी तथा समुद्री गश्ती विमान ‘फोकर एफ  50’ (Fokker F 50) ने आरएसएएफ एफ-16 विमान के सहयोजन में किया।
  • जबकि भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व आईएनएस ‘शिवालिक’, ‘सहयाद्रि’,‘कमोर्ता’,‘ज्योति’ और ‘P8-I’ मैरीटाइम पेट्रोल और एंटी सबमरीन वॉरफेयर एयरक्राफ्ट के किया।
  • ज्ञातव्य है कि ‘सिम्बेक्स’ के 23वें संस्करण का आयोजन 31 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2016 के मध्य बंगाल की खाड़ी में किया गया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161920
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/india-singapore-kick-off-major-naval-exercise-in-south-china-sea/articleshow/58736322.cms
http://www.naval-technology.com/news/newsindian-and-singapore-navies-begin-maritime-bilateral-exercise-2017-5818835