सिनाबुंग पर्वत में ज्वालामुखी विस्फोट

प्रश्न-हाल ही में सिनाबुंग पर्वत में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ। यह पर्वत किस द्वीपीय देश में स्थित है?
(a) इंडोनेशिया
(b) जापान
(c) मलेशिया
(d) फिलीपींस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जून, 2019 में इंडोनेशिया की राष्ट्रीय ज्वालामुखी एजेंसी के अनुसार, सुमात्रा द्वीप में स्थित सिनाबुंग पर्वत में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ।
  • सिनाबुंग पर्वत लगभग 2460 मीटर ऊंचा है। यह पर्वत सुमात्रा प्रांत के ‘कारो’ में स्थित है।
  • राष्ट्रीय ज्वालामुखी एजेंसी के अनुसार, इंडोनेशिया में 129 सक्रिय ज्वालामुखी पर्वत स्थित हैं।
  • अन्य संबंधित तथ्य
  • इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा द्विपीय देश है, जिसमें 17 हजार से अधिक द्वीप स्थित हैं।
  • जावा द्वीप, दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला द्वीप है जहां इंडोनेशिया की आधी से अधिक आबादी निवास करती है।
  • जकार्ता, इंडोनेशिया की राजधानी है जो दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.independent.co.uk/news/world/asia/mount-sinabung-volcano-eruption-sumatra-ash-indonesia-latest-a8952136.html

http://www.xinhuanet.com/english/2019-06/09/c_138129148_2.htm