जीडीपी पर केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय रिपोर्ट

GROSS DOMESTIC PRODUCT FOR THE FOURTH QUARTER (Q4) OF 2018-19
प्रश्न-हाल ही में जारी केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत थी?
(a) 6.5 प्रतिशत
(b) 6.6 प्रतिशत
(c) 5.8 प्रतिशत
(d) 6.8 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 31 मई, 2019 को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) में सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत के पूर्वानुमान की तुलना में घटकर 5.8 प्रतिशत हो गई।
  • इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2018-19 के अनुसार, तीसरी तिमाही में यह वृद्धि 6.6 प्रतिशत थी।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2018-19 में देश की अनुमानित जीडीपी विकास दर 7.2 प्रतिशत के मुकाबले 6.8 प्रतिशत थी।
  • वित्तीय वर्ष 2018-19 की जीडीपी विकास दर पिछले पांच वर्षों में सबसे कम है। वर्ष 2017-18 में जीडीपी विकास दर 7.2 प्रतिशत थी।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.mospi.gov.in/sites/default/files/press_release/Press%20Note%20PE%202018-19-31.5.2019-Final.pdf

https://www.thehindubusinessline.com/economy/q4-gdp-growth-slows-to-58-per-cent-cso/article27378868.ece