चतुर्भुज सुरक्षा संवाद (क्वाड) बैठक का आयोजन

Quadrilateral Security Dialogue (Quad) meets in Bangkok
प्रश्न-हाल ही में चतुर्भुज सुरक्षा संवाद किस देश में आयोजित किया गया?
(a) बैंकॉक
(b) भारत
(c) थाईलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 2 जून, 2019 को चतुर्भुज सुरक्षा संवाद, जिसे क्वाड (क्वाड्रिलेटरल-सिक्योरिटी डायलॉग) के नाम से जाना जाता है। इसकी बैठक का आयोजन बैंकॉक में किया गया।
  • यह एक अनौपचारिक रणनीतिक समूह है, जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
  • इस बैठक में इन देशों ने एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए अपने सामूहिक प्रयासों पर विचार-विमर्श किया।
  • क्वाड एक खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की बात करता है क्योंकि चीन इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति का विस्तार कर रहा है।
  • चीन, अधिकांश दक्षिण चीन सागर पर अपने अधिकार का दावा करता है, जबकि इस क्षेत्र में अन्य देश जैसे, वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान जैसे अन्य देश भी आते हैं।
  • अन्य संबंधित तथ्य
  • क्वाड बैठक में इस समूह के देशों ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे में पारदर्शिता एवं सिद्धांत आधारित निवेश को प्रोत्साहन करने और निजी क्षेत्र की क्षमता का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक देश द्वारा किए गए पहल पर चर्चा की।
  • क्वाड समूह के देशों ने क्षेत्रीय आपदा प्रतिक्रिया, साइबर सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद जैसे मुद्दों के अप्रसार के समर्थन में सहयोग बढ़ाने के अवसरों को जारी रखने के लिए सहमत हुए।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/us-india-japan-australia-for-asean-led-mechanism-to-promote-rules-based-order-in-indo-pacific/articleshow/69610387.cms?from=mdr

http://www.newsonair.com/News?title=India%2C-US%2C-Japan-and-Australia-to-promote-rules-based-order-in-Indo-Pacific-region&id=364235