भारतीय छात्रों के शिक्षा हेतु मोबाइल एप्लीकेशन

US embassy launches mobile app to help Indian students
प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी दूतावास द्वारा भारतीय छात्रों को शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए किस एप्लीकेशन को जारी किया गया है?
(a) एजुक्रियेशन ऐप
(b) एजुकेशन यूएसए ऐप
(c) आईपैड एजुकेशनल ऐप
(d) लेट्स रीड ऐप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 12 जून, 2019 को अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों के लिए ‘एजुकेशन यूएसए ऐप’ को जारी किया।
  • इस एप्लीकेशन को अमेरिकी दूतावास द्वारा ‘यूनाइटेड स्टेटस इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन’ के साथ मिलकर जारी किया गया।
  • यह एप्लीकेशन अमेरिका में अध्ययन करने के बारे में भारतीय छात्रों को व्यापक प्रमाणिक और नवीनतम जानकारी प्रदान करने का कार्य करेगा।
  • इस एप्लीकेशन का उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों, स्कूल काउंसलर और अन्य लोगों की मदद करना है, जो अमेरिका की उच्च शिक्षा के बारे में जानकारी चाहते हैं।
  • वर्तमान में एजुकेशन यूएसए के सात सलाह केंद्र भारत में स्थित है;-
  • दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू और अहमदाबाद।
  • अमेरिकी दूतावास के अनुसार, भारतीय छात्रों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 7.5 बिलियन डॉलर का योगदान दिया है।
  • अमेरिका में कुल अंतरराष्ट्रीय छात्र आबादी का लगभग 17 प्रतिशत केवल भारतीय छात्र हैं।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://in.usembassy.gov/student-visa-day-celebrating-educational-exchange-between-india-and-the-united-states-2/

https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/us-embassy-launches-mobile-app-to-help-indian-students/articleshow/69759220.cms