सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

R Ashwin wins CEAT International Cricketer of the Year award 2016-17

प्रश्न-वर्ष 2016-17 के लिए किस खिलाड़ी को सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ प्रदान किया गया?
(a) शुभम गिल
(b) जोएरूट
(c) स्टीव स्मिथ
(d) आर.आश्विन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2017 को मुंबई में भारतीय ऑफ स्पिनर आर. आश्विन को ‘सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ (CEAT Internationl Cricketer of the year) का अवॉर्ड प्रदान किया गया।
  • यह पुरस्कार क्रिकेट 2016-17 के दौरान किए गए प्रदर्शनों के आधार पर दिया गया है।
  • आश्विन ने पिछले 12 महीनों में कुल 99 विकेट चटका चुके हैं।
  • इंग्लैंड-भारत U-19 वनडे शृंखला के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज शुभम् गिल को यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/cricket/ashwin-presented-ceat-international-cricketer-of-the-year-award/article18559864.ece
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/ravichandran-ashwin-wins-ceat-international-cricketer-of-the-year-award-117052400575_1.html
https://www.sportskeeda.com/cricket/ravichandran-ashwin-wins-international-cricketer-of-the-year-award