छत्तीसगढ़ सरकार और सुंग हा टेलीकॉम के मध्य समझौता

South Korean telecom firm to set up manufacturing unit in Chhattisgarh

प्रश्न-हाल ही में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित निवेशक सम्मेलन के दौरान दक्षिण कोरियाई कंपनी सुंग हा टेलीकॉम और छत्तीसगढ़ सरकार के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के तहत यह दक्षिण कोरियाई टेलीकॉम कंपनी छत्तीसगढ़ में मोबाइल फोन उपकरणों के निर्माण हेतु कितनी राशि के पूंजीनिवेश से अपना उद्योग स्थापित करेगी?
(a) 125 करोड़
(b) 130 करोड़
(c) 135 करोड़
(d) 140 करोड़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2017 को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित निवेशक सम्मेलन के दौरान दक्षिण कोरिया की कंपनी सुंग हा टेलीकॉम और छत्तीसगढ़ सरकार के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की उपस्थिति में सुंग हा टेलीकॉम कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोक लिमहान और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक सुनील मिश्रा ने हस्ताक्षर किए।
  • समझौते के तहत दक्षिण कोरियाई कंपनी छत्तीसगढ़ में मोबाइल फोन उपकरणों के निर्माण हेतु 130 करोड़ रुपये (लगभग 2 करोड़ अमेरिकन डॉलर) के पूंजीनिवेश से अपना उद्योग स्थापित करेगी।
  • वर्ष 2018 में इस उद्योग के शुरू होने की संभावना है।
  • ध्यातव्य है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर है।
  • छत्तीसगढ़ सरकार के बिजनेस मिशन के इस प्रवास का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ और कोट्रा कंपनी के सहयोग से किया गया।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/south-korean-telecom-firm-to-set-up-manufacturing-unit-in-chattisgarh-4680793/
http://www.jansatta.com/rajya/south-korean-telecom-firm-to-set-up-manufacturing-unit-in-chhattisgarh/336603/
http://aajtak.intoday.in/story/south-korean-telecom-firm-set-up-manufacturing-unit-chhattisgarh-1-932420.html