सिंगटेल द्वारा भारती टेलीकॉम में निवेश

Singtel injects ₹2,649 crore in Bharti Telecom

प्रश्न-हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार सिंगापुर दूरसंचार लिमिटेड (सिंगटेल) भारती टेलीकॉम लिमिटेड में कितनी राशि का निवेश करेगी?
(a) 2200 करोड़ रुपये
(b) 23,459 करोड़ रुपये
(c) 2,649 करोड़ रुपये
(d) 30,485 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2018 को देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम आपरेटर कंपनी भारती एयरटेल (एयरटेल) ने घोषणा की कि सिंगापुर दूरसंचार लिमिटेड (सिंगटेल) भारती टेलीकॉम लिमिटेड (भारती टेलीकॉम) में 2,649 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
  • सिंगटेल एशिया का प्रमुख संचार और आईसीटी समाधान समूह है, जो एयरटेल का दीर्घकालिक साझेदार है।
  • यह लेन-देन भारती टेलीकॉम की शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
  • प्राप्त धन का उपयोग कंपनी ऋण में कमी हेतु करेगी।
  • इस निवेश के साथ ही भारती टेलीकॉम में सिंगटेल की कुल हिस्सेदारी (इसके सहयोगी के साथ) बढ़कर 48.90 प्रतिशत हो जाएगी।
  • भारती टेलीकॉम में भारती इंटरप्राइजेज 50 प्रतिशत से अधिक का योगदान सतत बरकरार रखेगी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/business/Industry/singtel-injects-2649-crore-in-bharti-telecom/article22659215.ece