सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में अच्छे, प्रतिकृति प्रथाओं और नवाचारों पर पांचवां राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन, 2018

Good & Replicable Practices & Innovations in Public HealthCare Systems in India

प्रश्न-30 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2018 के मध्य ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में अच्छे, प्रतिकृति प्रथाओं और नवाचारों पर पांचवां शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित कियाया?
(a) इंदौर, म.प्र.
(b) भोपाल, म.प्र.
(c) नई दिल्ली
(d) काजीरंगा, असम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2018 के मध्य सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में अच्छे, प्रतिकृति प्रथाओं और नवाचारों पर पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन (5th National Summit on Good, Replicable Practices and Innovation in Pubilic Health Care Systems), 2018 का आयोजन काजीरंगा असम में किया गया।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।





  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के सुधार के लिए कई राज्यों और संगठनों द्वारा लागू किए जाने वाली अच्छी प्रथाओं और नवाचारों को साझा करना और सीखना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184467
http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1551243