वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर पहला वैश्विक सम्मेलन, 2018

First WHO Global Conference on Air Pollution and Health

प्रश्न-30 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2018 के मध्य ‘वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर पहला वैश्विक सम्मेलन, 2018’ कहां संपन्न हुआ?
(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) जिनेवा
(d) रोम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2018 के मध्य वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर पहला वैश्विक सम्मेलन (First Global Conference on Air Pollution and Health), 2018 विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“Improving Air Quality, Combatting Climate Change-Saving Lives” था।





  • इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण (UN Environment), विश्व मौसम संगठन (W.M.O.), संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCCC), द क्लाइमेट एंड क्लीन एयर कोलिशन टू रिड्यूस शार्ट-लिव्ड क्लाइमेट पाल्यूटेंट्स (CCAC) और यूरोप के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग (UNECE) के सहयोग से आयोजित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व भर में सात मिलियन मौतें वायु प्रदूषण के कारण होती हैं। सम्मेलन का उद्देश्य असामयिक मृत्यु के कारणों में से एक वायु प्रदूषण का मुकाबला करना।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://www.who.int/airpollution/events/conference/en/
http://www.who.int/airpollution/events/conference/Air-Pollution_and_Health_Conference_Brochure_SavetheDate_FINAL_web5-EN.pdf.pdf?ua=1