सांस अभियान

Health ministry launches SAANS campaign
प्रश्न-सांस (Saans) अभियान के संदर्भ में विचार कीजिए-
(I) सांस (Saans) अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई।
(II) इस अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं में निमोनिया से होने वाली मौतों को कम करना है।
(III) अभियान के तहत बच्चों में होने वाले निमोनिया पर नियंत्रण हेतु वर्ष 2025 तक प्रति 1000 जीवित बच्चों पर होने वाली मौतों को 3 से कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
(IV) इसके अलावा इसमें निमोनिया से ग्रसित बच्चों को आशा कार्यकर्ता द्वारा अमोक्सीसीलीन नामक एंटीबायोटिक की खुराक दी जाएगी।
उपर्युक्त में सत्य है/हैं-

(a) केवल (II)
(b) केवल (IV)
(c) केवल (I) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नवजात शिशुओं में निमोनिया से होने वाली मौतों को कम करने के लिए सांस (Saans) अभियान की शुरुआत की गई।
  • सांस का पूर्ण रूप है-सोशल अवेयरनेस एंड एक्सन टू न्यूट्रलाइज निमोनिया सक्सेजफुली।
  • इस अभियान द्वारा बच्चों में होने वाले निमोनिया पर नियंत्रण हेतु वर्ष 2025 तक प्रति 1000 जीवित बच्चों पर होने वाली मौतों को 3 से कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इसके अलावा इस अभियान में निमोनिया से ग्रसित बच्चों को आशा (एक्रीडिएटेड सोशल हेल्थ एक्टीविस्ट-ASHA) कार्यकर्ता द्वारा अमोक्सीसीलीन नामक एंटीबायोटिक की खुराक दी जाएगी।
  • इस अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पल्स-ऑक्सीमीटर द्वारा बच्चों के रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगाया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन सिलिंडर के प्रयोग से उसका उपचार किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि भारत में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की कुल मौतों में 15% मौत निमोनिया के कारण होती है।
  • स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018-19 में बच्चों में निमोनिया से होने वाली मौत के सर्वाधिक मामले मध्य प्रदेश में तथा दूसरे स्थान पर गुजरात में दर्ज किए गए।
  • स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार भारत में पांच वर्ष से कम आयु के प्रति 1000 जीवित बच्चों में 37 की मौत हो जाती है, जिसमें 5.3 मौत निमोनिया के कारण होती है।
  • इस अभियान के तहत बच्चों में निमोनिया के उन्मूलन हेतु स्तनपान तथा आयु के अनुसार पूरक आहार पर बल देने के लिए प्रचार एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1591826

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/guj-saans-campaign-launched-to-curb-pneumonia-deaths-in-kids-119111601039_1.html

https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/health-ministry-launches-saans-campaign-all-about-the-campaign-to-tackle-pneumonia-1621991-2019-11-23