सुशासन पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन

Regional conference on 'Replication of Good Governance Practices' in J&K and Ladakh concludes
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(I) जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में केंद्र के समान सुशासन के बेहतर तरीके से अमल में लाने के लिए दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ।
(II) यह सम्मेलन 15-16 नवंबर, 2019 को जम्मू में आयोजित किया गया।
(III) इस सम्मेलन में 19 राज्यों तथा 4 केंद्रशासित प्रदेशों ने प्रतिभाग किया गया।
(IV) इस सम्मेलन का उद्घाटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया।
उपरोक्त में सत्य कथन है/हैं-

(a) केवल I
(b) केवल III
(c) केवल IV
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में केंद्र के समान सुशासन व्यवस्था के लिए दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन (15-16 नवंबर, 2019) जम्मू में किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया।
  • सम्मेलन में 19 राज्यों तथा 4 केंद्रशासित प्रदेशों ने प्रतिभाग किया जो सुशासन, डिजिटल गवर्नेंस, आकांक्षी जिलों और जन केंद्रित शासन पर आयोजित विभिन्न सत्र में अपने अनुभव साझा किए।
  • दो दिवसीय सम्मेलन में एकमत से सुशासन संकल्पः जम्मू घोषणा का प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें पारदर्शी, जवाबदेही, जनकेंद्रित नवाचार तथा क्षमता निर्माण जैसे अनेक विषयों पर उत्कृष्टता मॉडल को विकसित करना शामिल है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194512

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=374616