अहमदाबाद-कांडला के बीच सीधी उड़ान

Alliance Air launches Ahmedabad-Kandla flight under UDAN
प्रश्न-नवंबर, 2019 में किस एयरलाइंस कंपनी ने अहमदाबाद और कांडला के बीच अपनी पहली सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की?
(a) स्पाइसजेट
(b) गो एयर
(c) एलायंस एयर
(d) इंडिगो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 को एलायंस एयर ने अहमदाबाद और कांडला (बंदरगाह शहर) के बीच अपनी पहली सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की।
  • कांडला उड़ान-आरसीएस योजना के तह एलायंस एयर का 55वां गंतव्य है।
  • यह उड़ान सोमवार से शुक्रवार तक संचालित की जाएगी।
  • एलायंस एयर, इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है।
  • उड़ान सेवाओं की शुरुआत हो जाने से कांडला के यात्रियों को अहमदाबाद होकर नासिक और हैदराबाद का सफर करने में सुविधा होगी।
  • यह ऐसी तीसरी उड़ान है, जिसका संचालन कांडला हवाई अड्डे से किया जा रहा है।
  • वर्तमान समय में स्पाइसजेट और ट्रूजेट मुंबई एवं अहमदाबाद के लिए दैनिक उड़ान का संचालन करती है।
  • इससे कच्छ के वाणिज्यिक केंद्र गांधी धाम और प्रमुख बंदरगाह दीनदयाल पोर्ट के लिए बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध हो गई।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/alliance-air-launches-ahmedabad-kandla-flight-under-udan-119111901463_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/alliance-air-starts-flight-operations-on-ahmedabad-kandla-route/articleshow/72130342.cms?from=mdr