सांगली

Bank of Maharashtra assists Malangaon village to go fully digital

प्रश्न-हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र के गांव मलनगांव को नगदीरहित बनाने में मदद की। यह गांव किस जिले में स्थित है?
(a) अकोला
(b) धुले
(c) कोल्हापुर
(d) सांगली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2016 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक वक्तव्य में सांगली (Sangli) जिले के मलनगांव (Malangaon) को पूर्णतः नगदीरहित गांव घोषित किया।
  • यह गांव बैंक की शिरधोन (Shirdhon) शाखा से 3.5 किमी. दूर है और इसकी आबादी 4,500 है।
  • यहां पर सभी लेन-देन के लिए डिजिटल भुगतान किया जा रहा है।
  • इसके लिए जिलाधिकारी एवं अन्य सरकार अधिकारियों की मदद से बैंक द्वारा घर-घर जाकर आधार-लिंक बैंक खाता (Aadhar Linked Bank Account) खोला गया।
  • वर्ष 1935 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharastra) की स्थापना की गई थी। इसका मुख्यालय पुणे (Pune) में स्थित है। इस बैंक के शेयरों (Shares) में भारत सरकार की हिस्सेदारी 81.6% है।

संबंधित तथ्य
http://indianexpress.com/article/india/bank-of-maharashtra-helps-village-go-fully-digital-4447666/
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/bank-of-maharashtra-adopts-a-village-in-sangli-for-digital-transactions/articleshow/56200845.cms
http://money.livemint.com/news/company/news/bank-of-maharashtra-assists-malangaon-village-to-go-fully-digital-518105.aspx