सर्च ऑपरेशन सीएएसओ

Forces launch Cordon and Search operation in Bandipora villages

प्रश्न-हाल ही में सरकारी बलों द्वारा उत्तरी-कश्मीर के किस शहर में सर्च ऑपरेशन सीएएसओ शुरू किया गया?
(a) हाजिन
(b) गुलमर्ग
(c) पहलगाम
(d) बड़गाम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2017 को सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन में सर्च ऑपरेशन सीएएसओ (CASO-Cordon and Search Operation) शुरू किया गया।
  • बांदीपोरा जिले के हाजिन में यह अभियान सेना, जम्मू और कश्मीर के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है।
  • सुरक्षा बलों को बांदीपोरा के विभिन्न इलाकों में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी के बाद यह अभियान चलाया जा रहा है।
  • यह अभियान हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवान रमीज अहमद पारे की आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा हत्या किए जाने के परिणामस्वरूप शुरू किया गया है।
  • बांदीपोरा में इससे पूर्व सितंबर, 2017 में यह सर्च ऑपरेशन कई इलाकों और गांवों में चलाया जा चुका है।

संबंधित लिंक
http://kashmirlife.net/forces-launch-cordon-and-search-operation-in-bandipora-villages-151844/
http://kashmirage.net/2017/09/19/search-operation-launched-north-kashmirs-bandipora/
http://aajtak.intoday.in/story/indian-army-operation-in-hajin-area-bandipora-kashmir-against-terrorist-1-956197.html