भारतीय रिजर्व बैंक की देहरादून शाखा का उद्घाटन

Reserve Bank of India opens branch in Dehradun

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के सभी सरकारी बैंकिंग कार्य भारतीय रिजर्व बैंक की देहरादून शाखा द्वारा आरंभ किए जाने की सुविधा का उद्घाटन किया। पूर्व में यह कार्य भारतीय रिजर्व बैंक की किस शाखा से निष्पादित किए जाते थे?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) पटना
(d) भोपाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के सरकारी बैंकिंग कार्य भारतीय रिजर्व बैंक की देहरादून शाखा द्वारा आरंभ किए जाने की सुविधा का उद्घाटन किया।
  • अब राज्य सरकार के सभी बैंकिंग सुविधा कार्य इस शाखा से निष्पादित होंगे।
  • ध्यातव्य है कि इससे पूर्व उत्तराखंड राज्य सरकार के समस्त वित्तीय लेन-देन भारतीय रिजर्व बैंक की कानपुर शाखा से निष्पादित किए जाते थे।
  • इससे राज्य सरकार के बैंकिंग एवं वित्त काम-काज में सहूलियत होगी, साथ ही आर्थिक प्रगति में तेजी आएगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड गवर्नमेंट बिजनेस की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक की ‘सूचना पुस्तिका’ का विमोचन भी किया।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/reserve-bank-of-india-opens-branch-in-dehradun/articleshow/60927367.cms
http://www.dailypioneer.com/state-editions/dehradun/reserve-bank-of-india-opens-branch-in-doon.html