सरस्वती सम्मान-2014

Saraswati Sammaan-2014

प्रश्न-10 अगस्त, 2015 को निम्नलिखित में से किसे सरस्वती सम्मान-2014 प्रदान किया गया?
(a) वीरप्पा मोइली
(b) अरुण जेटली
(c) काशीनाथ सिंह
(d) नामवर सिंह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 24वां सरस्वती सम्मान-2014 पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद वीरप्पा मोइली को प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि वीरप्पा मोइली को यह पुरस्कार कन्नड़ भाषा में लिखित उनकी कृति, ‘श्री रामायण महान्वेषणम्’ के लिए दिया गया है।
  • गौरतलब है कि श्री रामायण महान्वेषणम वर्ष 2007 में पहली बार प्रकाशित हुई थी।
  • इसका अनुवाद अंग्रेजी, हिन्दी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में हो चुका है।
  • ध्यातव्य है कि कन्नड़ भाषा के लिए यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वीरप्पा मोइली दूसरे व्यक्ति हैं।
  • 20वां सरस्वती सम्मान-2010 कन्नड़ भाषा के उपन्यासकार एस.एल. भैरप्पा को उनकी कृति ‘मंद्र’ (Mandra) के लिए दिया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1991 में के.के. बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा सरस्वती सम्मान की स्थापना की गयी थी।
  • सरस्वती सम्मान प्रति वर्ष संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित किसी भी भारतीय भाषा में एक उत्कृष्ट साहित्यिक कार्य के लिए दिया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि सरस्वती सम्मान के तहत 10 लाख रुपए की धनराशि, प्रशस्तिपत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाता है।
  • ध्यातव्य है कि पहला सरस्वती सम्मान डॉ. हरिवंश राय बच्चन को उनकी आत्मकथा ‘दसद्वार से सोपान तक’ के लिए दिया गया था।
  • गौरतलब है कि 23वां सरस्वती सम्मान 2013 हिन्दी लेखक गोविंद मिश्र को उनके उपन्यास ‘धूल पौधों पर’ के लिए दिया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39358
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=124738
http://presidentofindia.nic.in/speeches-detail.htm?421
https://en.wikipedia.org/wiki/Saraswati_Samman