भारत और नेपाल के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU) को मंजूरी

MoU between India and Nepal approval

प्रश्न-12 अगस्त, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस पड़ोसी देश के साथ पेट्रोलियम उत्पाद पाइप लाइन बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गयी?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘रक्सौल (भारत) और अमलेखगंज (नेपाल) के मध्य पेट्रोलियम उत्पाद पाइप लाइन निर्माण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता ज्ञापन में अमलेखगंज डिपो और संबद्ध सुविधाओं की पुनः अभियांत्रिकीकरण (Re-Engineering) भी शामिल है।
  • उल्लेखनीय है कि समझौता ज्ञापन से भारत और नेपाल के मध्य तेल और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग में वृद्धि होगी।
  • इससे नेपाल को पेट्रोलियम उत्पादों की दीर्घकालिक आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
  • गौरतलब है कि 3-4 अगस्त, 2014 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के दौरान नेपाल सरकार द्वारा भारत सरकार से पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन के निर्माण का अनुरोध किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39408
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=124943
http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E2%80%8D%E0%A4%B8%E0%A5%8C%E0%A4%B2-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%96%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C/
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-08-12/news/65490487_1_oil-pipeline-nepal-oil-corporation-raxaul