समुद्री सूचना साझाकरण कार्यशाला-2019

प्रश्न-विश्व की कुल ईंधन तेल खपत (Oil Consumption) का कितने प्रतिशत हिस्सा हिन्द महासागर क्षेत्र से होकर गुजरता है?
(a) 40%
(b) 70%
(c) 50%
(d) 65%
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12-13 जून, 2019 को भारतीय नौसेना द्वारा समुद्री सूचना साझाकरण कार्यशाला (Maritime Information Sharing Workshop)-2019 का आयोजन गुरुग्राम, हरियाणा में किया गया।
  • यह कार्यशाला सूचना संलयन केंद्र हिंद महासागर क्षेत्र (Information Fusion Centre Indian Ocean Region-IFC-IOR) के तत्वावधान में किया गया।
  • कार्यशाला का उद्घाटन नौसेना स्टॉफ के उपप्रमुख वाइस एडमिरल एम.एस. पवार ने किया था।
  • इसमें हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) के 29 देशों के 41 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य कई देशों के सदस्यों ने भाग लिया।
  • इस दोदिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को आई.एफ.सी.-आई.ओ.आर (IFC-IOR) बताना और इसकी सूचना साझाकरण तंत्र से अवगत कराना तथा इस क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं के साझाकरण को बढ़ावा देना था।
  • इसका उद्देश्य हिंदमहासागर-क्षेत्र (IOR) के समक्ष आने वाली रक्षा और सुरक्षा चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपटना भी है।
  • इसके लिए प्रतिभागियों को विशेष मु्द्दों जैसे कि समुद्री डैकती, समुद्री आतंकवाद, मानवीय सहायता और आपदा राहत, मानव और मादक पदार्थों की तस्करी आदि समस्याओं का सामना करने के कानूनी परिप्रेक्ष्य पर भी प्रकाश डाला गया।
  • ज्ञातव्य है कि सूचना संलग्न केंद्र हिंद महासागर क्षेत्र का (IFC-IOR) दिसंबर, 2018 में तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतामरण ने गुरुग्राम में शुभारंभ किया था।
  • इसकी स्थापना का उद्देश्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा (Maritime Security) को मजबूत करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190350
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1573982