जंगल को जीवित इकाई के रूप में मान्यता

प्रश्न-5 जून, 2019 को विश्व पर्यावरण दिवस पर किस देश ने जंगल को जीवित इकाई के रूप में मान्यता प्रदान करने की घोषणा की?
(a) अल सल्वाडोर
(b) ग्वाटेमाला
(c) निकारागुआ
(d) होगुंरास
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2019 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अल सल्वाडोर ने जंगल को जीवित इकाई के रूप में मान्यता प्रदान करने की घोषणा की।
  • सलसल्वाडोर 1960 से अब तक 85% प्राकृतिक वन क्षेत्र जो चुका है जबकि सम्पूर्ण विश्व 85%।
  • इस घोषणा में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को जंगलों की देखभाल संरक्षण और अल सल्वाडोर में वनो का विस्तार करने संबंधी ठोस कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।
  • गौतरलब है कि अल सल्वाडोर सात मध्य अमेरिकी देशों में सबसे छोटा और घनी आबादी वाला देश है। जिसकी राजधानी सैन साल्वाडोर (San Salvador) है।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • गौरतलब है कि भारत कें सर्वप्रथम जीवित इकाई के रूप में मान्यता मार्च, 2017 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा गंगा और यमुना नदी को प्रदान किया गया था।
  • तत्पश्चात जुलाई, 2018 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में जानवरों को व्यक्ति या इकाई के रूप में मान्यता प्रदान करने की घोषणा की।
  • अप्रैल, 2017 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में नर्मदा नदी को जीवित इकाई घोषित किया।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व में सर्वप्रथम किसी प्राकृतिक संसाधन को कानूनी तौर पर व्यक्ति या जीवित इकाई के रूप में मान्यता न्यूजीलैंड की वांगानुई नदी को प्राप्त है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.downtoearth.org.in/news/forests/el-salvador-recognises-forests-as-living-entities-65020
https://indianexpress.com/article/india/narmada-river-to-be-given-living-entity-status-by-madhya-pradesh-govt-4637255/
https://www.theguardian.com/world/2017/mar/16/new-zealand-river-granted-same-legal-rights-as-human-being