महिला कार्यकर्ता ली ही-हो का निधन

प्रश्न-10 जून, 2019 को दक्षिण कोरिया की प्रसिद्ध नारीवादी कार्यकर्ता ली हो-ही (Lee ho Hee) का निधन हो गया, वह किस बीमारी से ग्रसित थी?
(a) कैंसर रोग
(b) हृदय रोग
(c) मधुमेह रोग
(d) मस्तिष्क रोग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 जून, 2019 को दक्षिण कोरियाई नारीवादी कार्यकर्ता ली हो-ही का 96 वर्ष की आयु में लीवर कैंसर से निधन हो गया।
  • गौरतलब है कि ली हो-ही के पति व पूर्व राष्ट्रपति किम दा-जंग को 2000 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • इन्हे दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला होने का भी श्रेय प्राप्त है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aljazeera.com/news/2019/06/lee-hee-ho-south-korean-lady-activist-dies-96-190611084315612.html http://www.chinadaily.com.cn/a/201906/11/WS5cff7272a310176577230929.html
http://www.koreaherald.com/view.php?ud=20190611000001