कोच एन. लिंगप्पा का निधन

प्रश्न-एथलेटिक्स कोच एन. लिंगप्पा द्वारा निम्नलिखित में से किसे प्रशिक्षित नही किया गया?
(a) अश्वनी नचप्पा
(b) पी.सी. पोनप्पा
(c) के. मल्लेश्वरी
(d) उदय प्रभु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जून, 2019 को प्रसिद्ध एथलेटिक्स कोच एन. लिंगप्पा का 95 वर्ष की आयु में बेंगलुरू में निधन हो गया।
  • अपने 60 वर्षों के कॅरियर में उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को प्रशिक्षित किया, जैसे-डी.वाई.बिरादर, पी.सी. पोनप्पा, उदयप्रभु और अश्वनी वचप्पा।
  • लिंगप्पा को वर्ष 2014 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
  • वर्ष 1954 में उन्होंने मनीला एशियाई खेलों में वॉकर (WAIKER) रूप में क्वालीफाई किया था, लेकिन यह आयोजन नहीं हो सका।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sportstar.thehindu.com/athletics/n-lingappa-dronacharya-award-veteran-athletics-coach-ashwini-nachappa-asian-games/article28063928.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/athletics/veteran-athletics-coach-lingappa-dead/articleshow/69841941.cms