कॉमनवेल्थ सतत विकास पुरस्कार-2019

प्रश्न-वर्ष 2019 के लिए कॉमनवेल्थ सेक्रेटरी जनरल्स का सतत विकास के लिए नवप्रवर्तन पुरस्कार (पिपुल श्रेणी) निम्नलिखित में से किसे प्राप्त हुआ?
(a) विशाखा दत्त
(b) शाबिर अली
(c) नीतेश कुमार जांगिड़
(d) डॉ. जुहेर अलामी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून, 2019 को भारतीय इंजीनियर नीतेश कुमार जांगिर को कॉमनवेल्थ सेक्रेटरी जनरल्स का सतत विकास के लिए नवाचार पुरस्कार लंदन में प्राप्त हुआ।
  • यह पुरस्कार उन्हें नवजात शिशुओं के लिए कम लागत वाली श्वॉस सहायता उपकरण ‘सांस’ (SANS) के निर्माण के लिए ‘पिपुल्स श्रेणी’ में दिया गया।
  • राष्ट्रमंडल के 53 सदस्य देशों के 14 अन्य नवप्रवर्तकों के साथ नीतेश को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इस पुरस्कारों को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है-पार्टनरशिप, पीस, पिपुल, प्रोस्पेरिटी और प्लेनेट।
  • पुरस्कारों’ की चयन प्रक्रिया राष्ट्रमंडल देशों में 17 सतत विकास लक्ष्यों में से एक या अधिक को आगे बढ़ाने के नवप्रवर्तनों के प्रभाव पर आधारित है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘सांस’ (SAANS) उपकरण ने सार्वजनिक अस्पतालों में अनियमित बिजली की आपूर्ति और सीमित संसाधनों के कारण छोटे शहरों के नवजात शिशुओ की श्वसन से होने वाली मृत्यु में रोक लगाई है।
  • नीतेश सीओईओ (COEO) लैब्स प्राइवेट लि. के सहसंस्थापक भी हैं, जो कि एक चिकित्सा उपकरण कंपनी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newindianexpress.com/world/2019/jun/18/indian-engineer-nitesh-kumar-jangir-wins-innovation-award-in-uk-for-neonatal-breathing-device-1991978.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/indian-engineer-wins-innovation-award-in-uk-for-neonatal-breathing-device-119061800811_1.html