समानता एक्सप्रेस

प्रश्न-अप्रैल, 2019 से डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा बुद्ध से जुड़े प्रमुख स्थानों के भ्रमण हेतु एक विशेष पर्यटक ट्रेन ‘समानता एक्सप्रेस’ कहां से शुरू की जाएगी?
(a) नागपुर
(b) महू
(c) सारनाथ
(d) लुम्बिनी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. भीमराव अंबेडकर और गौतमबुद्ध से जुड़े प्रमुख स्थानों के भ्रमण हेतु एक विशेष पर्यटक ट्रेन ‘समानता (SAMANTA) एक्सप्रेस’ नागपुर (महाराष्ट्र) से शुरू करने की घोषणा की गई।
  • यह ट्रेन अप्रैल, 2019 से परिचालित होगी।
  • यह ट्रेन भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा चलाई जाएगी।
  • यह ट्रेन भगवान बुद्ध तथा अंबेडकर से जुड़े सभी स्थानों चैत्यभूमि (मुंबई), महू (इंदौर), बोधगया (गया), सारनाथ (वाराणसी), लुम्बिनी (नौतनवां), कुशीनगर (गोरखपुर), दीक्षाभूमि (नागपुर) आदि को कवर करेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.jansatta.com/national/irctc-railways-announces-samanta-express-to-mark-ambedkars-birth-anniversary-check-out-travel-itinerary-duration-cost/840576/