गंगा एक्सप्रेस वे

Ganga Expressway

प्रश्न-जनवरी, 2019 में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की संपन्न बैठक में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) गंगा एक्सप्रेस वे की लंबाई 600 किमी. होगी।
(b) इस एक्सप्रेस वे की अनुमानित निर्माण लागत राशि 36,000 करोड़ रुपये होगी।
(c) यह एक्सप्रेस वे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा।
(d) यह एक्सप्रेस वे 11 जिलों से होकर गुजरेगा।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 को प्रयागराज कुंभ में संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 600 किमी. होगी।
  • इस एक्सप्रेस वे के निर्माण की अनुमानित लागत राशि 36000 करोड़ रुपये होगी।
  • यह एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगा।
  • यह एक्सप्रेस वे 12 जिलों से गुजरेगा।
  • यह एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरु होकर अमरोहा, बुलंदशहर, बंदायू, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक निर्मित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/infrastructure/roadways/worlds-longest-expressway-in-up-yogi-govt-approves-ganga-expressway-connecting-prayagraj-with-western-up/1458580/

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/up-govt-to-build-world-s-largest-600-km-ganga-expressway-for-rs-30-000-cr-119012900613_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/up-to-build-worlds-longest-expressway-yogi-adityanath/articleshow/67739366.cms