सदाशिव अमरापुरकर

प्रश्न-सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका का प्रथम फिल्म फेयर अवार्ड किसे प्रदान किया गया था?
(a) अमरीशपुरी
(b) प्राण
(c) सदाशिव अमरापुरकर
(d) शाहरूख खान
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का फेफड़े के संक्रमण के कारण 3 नवंबर, 2014 को मुंबई में निधन हो गया।
  • उनकी पहली फिल्म ‘22 जून 1897’ थी जो कि ‘मराठी’ भाषा में थी।
  • उनकी पहली हिंदी फिल्म गोविंद निहलानी द्वारा निर्देशित ‘अर्ध सत्य’ (1983) थी जिसमें अपनी भूमिका के लिए उन्होंने ‘सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता’ का फिल्म फेयर अवार्ड जीता।
  • वर्ष 1991 में रिलीज ‘सड़क’ फिल्म में अभिनय के लिए इन्होंने सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका का फिल्म फेयर अवार्ड जीता। ज्ञातव्य है कि सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका के लिए फिल्म फेयर अवार्ड 1992 में पहली बार प्रदान किया गया था।
  • वर्ष 2013 में रिलीज ‘बॉम्बे टाकीज’ इनकी अंतिम फिल्म थी।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://en.wikipedia.org/wiki/Sadashiv_Amrapurkar
http://www.bbc.com/news/world-asia-india-29875877
http://www.thehindu.com/entertainment/tributes-paid-to-actor-sadashiv-amrapurkar/article6559916.ece