सघन मिशन इंद्रधनुष

PM visits Vadnagar, launches Intensified Mission Indradhanush, addresses public meeting

प्रश्न-मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है-
(a) वर्ष 2018 तक
(b) वर्ष 2019 तक
(c) वर्ष 2020 तक
(d) वर्ष 2021 तक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अक्टूबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ वडनगर, गुजरात में किया।
  • इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार द्वारा दो वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे और उन गर्भवती महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिन्हें टीकाकरण कार्यक्रम के तहत यह सुविधा नहीं प्राप्त हुई है।
  • विशेष अभियान के तहत टीकाकरण पहुंच में सुधार हेतु चयनित जिलों एवं राज्यों में दिसंबर, 2018 तक 90 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत वर्ष 2020 तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
  • अभी तक मिशन इंद्रधनुष के चार चरणों में 2.53 करोड़ बच्चों और 68 लाख गर्भवती महिलाओं को जीवनरक्षक टीका उपलब्ध कराया गया है।
  • मिशन इंद्रधनुष के प्रथम दो चरणों में टीकाकरण में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम ऐसे चुनिंदा जिलों और शहरी क्षेत्रों में संचालित होगा जहां टीकाकरण कम हुआ है।
  • यह क्षेत्र राष्ट्रीय सर्वेक्षण, स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली डेटा एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्राप्त आंकड़ों के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे।
  • शहरी झुग्गी-झोपड़ियों और उप-केंद्रों में ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां टीकाकरण या तो नहीं हुआ है या उसका प्रतिशत बहुत कम है।
  • राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी बस्तियों और शहरों पर विशेष फोकस होगा।
  • इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण कवरेज में सुधार हेतु अंतर-मंत्रालय और अंतर विभागीय समन्वय कार्रवाई आधारित समीक्षा प्रबंधन एवं सघन निगरानी और उत्तरदायित्व प्रणाली अपनाई जाएगी।
  • जिससे लक्षित क्षेत्रों में प्रभावी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
  • इस कार्यक्रम में 11 अन्य मंत्रालय और विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
  • आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन के अंतर्गत जिला प्रेरक और स्वयंसेवी संगठनों के बेहतर समन्वय और प्रभावी कार्यान्वयन के माध्यम से यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।
  • सघन मिशन इंद्रधनुष की सघन निगरानी नियमित अंतराल पर जिला, राज्य और केंद्रीय स्तर पर की जाएगी।
  • 90 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य हासिल करने वाले जिलों हेतु मूल्यांकन और पुरस्कार पद्धति अपनाई जाएगी।
  • इस समारोह में प्रधानमंत्री ने जीएमईआरएस चिकित्सा कॉलेज वडनगर, गुजरात को देश को समर्पित किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने समुदाय स्वास्थ्य मिशन हेतु नव-प्रवर्तनशील मोबाइल फोन टेक्नोलॉजी का भी शुभारंभ किया।
  • इससे समुदाय आधारित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का कवरेज संभव होगा और गुजरात में मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायता प्राप्त होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171499
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171494
http://www.pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%B5%E0%A4%A1%E0%A4%A8%E0%A4%97%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%A6%E0%A5%8C/
http://pib.nic.in/newsite/pmhindirelease.aspx?mincode=3