संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग में नये सदस्य की नियुक्ति

Shri Ngangom Sarat Singh appointed as member of the Joint Electricity Regulatory Commission (JERC) for Manipur and Mizoram

प्रश्न-हाल ही में विद्युत मंत्रालय द्वारा किसे ‘संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग (JERC) का सदस्य नियुक्त किया गया?
(a) नंगगम सरत सिंह
(b) आलोक कुमार पटेरिया
(c) सुदीप लखटकिया
(d) गुरबचन सिंह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2017 को विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मणिपुर और मिजोरम के लिए संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग (JERC) के सदस्य के रूप में नगंगम सरत सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
  • नगंगम सरत सिंह मणिपुर की ओर से 5 वर्ष की अवधि के लिए सदस्य नियुक्त किए गये हैं।
  • इनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो तक प्रभावी होगी।
  • संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग (JERC) दो सदस्यीय आयोग है, जिसके प्रत्येक सदस्य भाग लेने वाले राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171854