संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्यवाही शिखर सम्मेलन, 2019

un climate action summit 2019
प्रश्न-23 सितंबर, 2019 को ‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्यवाही शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित हुआ?
(a) वाशिंगठन डी.सी.
(b) ब्रुसेल्स
(c) पेरिस
(d) न्यूयॉर्क
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 23 सितंबर, 2019 को ‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्यवाही शिखर सम्मेलन’ (UN Climate Action Summit), 2019 न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ।
  • सम्मेलन का मुख्य फोकस पेरिस समझौते को लागू करने के लिए कार्यवाही में तेजी लाना था।
  • पेरिस योजना को लागू करने के अलावा यह शिखर सम्मेलन 9 स्वतंत्र कार्यों पर विशेष ध्यान देता है; जिसका नेतृत्व 19 देश कर रहे हैं।
  • इसे अंतरराष्ट्रीय संगठन समर्थन प्रदान कर रहे हैं।
  • इस सम्मेलन में विश्व के सबसे अधिक ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन करने वाले उद्योगों को कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने के लिए एक नए नेतृत्व समूह की घोषणा की गई।
  • भारत और स्वीडन इस समूह का नेतृत्व करेंगे।
  • यह नेतृत्व समूह, ऊर्जा केंद्रित क्षेत्र जिसमें कार्बन की मात्रा को कम करना कठिन है, को कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने का प्रयास करेगा।
  • इस वैश्विक पहल की ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, एनर्जी ट्रांजिशन कमीशन, मिशन इनोवेशन, स्टॉकहोम एनवायरनमेंट इंस्टीट्यूट और यूरोपियन क्लाइमेट फाउंडेशन जैसे कई संगठनों ने इस महत्वाकांक्षी, सार्वजनिक निजी प्रयास को समर्थन दिया है। 
  • इस्पात, सीमेंट, एल्युमीनियम, उड्डयन और पोत परिवहन जैसे क्षेत्रों में उत्सर्जन की मात्रा अधिक होती है।
  • इन क्षेत्रों के द्वारा वर्ष 2050 तक 15.7 जीटी गैस उत्सर्जन किया जाएगा।
  • इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
  • इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सभी राजनेताओं, सरकारों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों तथा निजी क्षेत्र सिविल सोसाइटी, स्थानीय प्राधिकरण आदि के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें ठोस और वास्तविक योजनाएं प्रस्तुत करनी चाहिए ताकि पेरिस समझौते को लागू करने के लिए कार्ययोजना में तेजी लाई जा सके।
  • सम्मेलन में स्वीडन की जलवायु परिवर्तन कार्यकर्त्री ग्रेटा थुनबर्ग ने सम्मेलन में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों, व्यवसाय जगत के नेताओं और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर जलवायु में हो रहे परिवर्तन के प्रति अपनी चिंता जाहिर की।
  • चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनयेरा ने ‘क्लाइमेट एंबीशन एलायंस’ शुरू करने की घोषणा की है जिसके जरिए जलवायु कार्यवाही का दायरा और व्यापक बनाए जाने पर जोर है।
  • इसमें वे सभी देश एक साथ आएंगे जो वर्ष 2050 तक नेट कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन शून्य करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
  • इस समूह में 65 देश, 10 क्षेत्र, 93 व्यवसाय और 12 निवेशक शामिल हैं।
  • ऊर्जा के लिए कोयले से अलग हटकर विकल्प अपनाने के लिए बनाया गया ‘Powering Past Coal Alliance’ में अब 30 देश, 22 राज्य या क्षेत्र और 31 कॉर्पोरेशन शामिल हैं, जो नवीनीकृत ऊर्जा और हरित भविष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://news.un.org/en/story/2019/09/1047052

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193365

https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-sweden-co-lead-industry-transition-track-under-high-level-un-climate-action-summit/articleshow/71244017.cms

https://www.amarujala.com/india-news/un-climate-action-summit-announced-about-new-group-who-lead-by-india-and-sweden

https://www.dw.com/en/un-climate-action-summit-surprise-guests-and-harsh-words/a-50556687

https://www.un.org/en/climatechange/