संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस

International Day of UN Peacekeepers

प्रश्न-‘संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 25 मई
(b) 26 मई
(c) 29 मई
(d) 30 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस’ (International Day of UN Peacekeepers) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘संपूर्ण विश्व में शांति में निवेश करना’ (Investing in Peace around the World) है।
  • यह दिवस वर्ष 1948 से वर्ष 2016 तक संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के अधीन कार्यरत 3400 सैन्य, पुलिस और नागरिक कर्मचारियों के संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने हेतु बलिदान होने के याद में मनाया जाता है।
  • यह दिवस वर्ष 2003 में पहली बार मनाया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/peacekeeping/operations/pkday.shtml
http://www.un.org/en/events/peacekeepersday/
http://www.un.org/apps/news/story.asp?NewsID=56854#.WS6whJKGPIU
https://unifil.unmissions.org/unifil-observes-international-day-un-peacekeepers