संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन

Combined Commanders Conference in Dehradun

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?
(a) दिल्ली
(b) देहरादून
(c) कोच्चि
(d) जोधपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया।
  • यह सम्मेलन भारतीय सैन्य अकादमी (IMA-Indian Military Academy) में आयोजित किया।
  • इस एकदिवसीय सम्मेलन में सेना के सभी कमांडरों और वायुसेना एवं नौ सेना से उनके समकक्ष अधिकारियों ने भाग लिया।
  • पिछले वर्ष सैन्य सेवाओं के प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले तीनों सैन्य प्रमुखों का यह पहला संयुक्त कमांडर सम्मेलन था।
  • 15 दिसंबर, 2015 को इस सम्मेलन का आयोजन कोच्चि तट पर आईएनएस विक्रमादित्य पर किया गया था।
  • यह दूसरी बार है जब इस सम्मेलन का आयोजन दिल्ली से बाहर किया गया है।
  • इस सम्मेलन के दौरान पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक, सेना के आधुनिकीकरण, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर मौजूदा हालात, नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा की स्थिति और आपात सुरक्षा स्थिति पर विचार किया गया।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/PMOIndia/status/822841662552444928
http://www.business-standard.com/article/news-ani/pm-modi-to-today-address-combined-commanders-conference-in-dehradun-117012100129_1.html
http://airworldservice.org/hindi/archives/35557
http://www.inkhabar.com/national/33632-pm-modi-will-addressed-combined-commanders-conference-dehradun-today