कच्छ के रण में राष्ट्रीय सम्मेलन

National Conference of Central & State / UT Ministers and Secretaries of Tourism, Culture & Sports

प्रश्न-20 जनवरी, 2017 से कच्छ के रण में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू किया गया है। इस सम्मेलन का उद्देश्य क्या है?
(a) गुजरात में खेल को बढ़ावा देना
(b) पर्यटन संस्कृति, युवा मामलों और खेल को प्रोत्साहित और विकसित करना।
(c) युवा मामलों और खेल को प्रोत्साहित करना
(d) पर्यटन और संस्कृति का विकास करना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2017 को पर्यटन, संस्कृति, युवा मामलों और खेल को प्रोत्साहित और विकसित करने हेतु कच्छ के रण में तीन दिवसीय (20-22 जनवरी तक) राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू किया गया।
  • इस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन भाषण दिया।
  • यह सम्मेलन पर्यटन, संस्कृति, युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा गुजरात सरकार के सहयोग से आयेाजित किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ क्विज प्रतिस्पर्धा की शुरूआत की।
  • इसके अलावा इस अवसर पर ‘दी मेकिंग ऑफ रण उत्सव’ नामक फिल्म भी दिखाई गई।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157508
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59170
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59201
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157552
http://cmogujarat.gov.in/gu/cm-kick-starts-national-conference-tourism-cultural-sports-ministers-pm-addresses-video-conference/